लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार में भाजपा के नेताओं का बयानबाजी का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन कोई न कोई भाजपा नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में बना रहता है. हाल ही में एक तरफ यूपी में शिक्षक और सरकारी कर्मचारियों ने 6 फरवरी को पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा सीट पर सांसद पद पर काबिज हरीश द्विवेदी ने अपनी तनख्वाह को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
बता दे बस्ती में आयोजित एक युवा संवाद को सम्बोधित करते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर कोई सासंद अपने क्षेत्र में कुशलता से काम करना चाहता है, तो उसे कम से कम 12 लोगों की सहायता की जरूरत होती है. यदि आप चाहते हैं कि एक सांसद चोरी न करे तो सुविधाएं बढ़ाएं और मैं आपको बता रहा हूं कि एक वरिष्ठ प्राथमिक स्कूल का शिक्षक इन दिनों एक सांसद से ज्यादा कमाता है. खबरों कि माने तो द्विवेदी ने भाजपा पार्टी के नेताओं से इस मुद्दे पर विचार करने को कहा कि मंत्रियों को इस विषय पर जरूर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से यह भी बात सामने आ रही है कि भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने वेतन भत्ता बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार की सराहना भी की है.
जाने एक सांसद का वेतन
आपको बता दे कि एक सांसद को 50,000 रूपये का मासिक वेतन दिया जाता है. इसके साथ ही जब संसद की कार्यवाही का समय होता है तो सांसद प्रतिदिन रे हिसाब से 2000 रूपये मिलते. इसके अलावा एक सांसद को अपने क्षेत्र में कार्य करने हेतु 45,000 रूपये हर महीने भत्ता दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर प्रतिनिधि रखने और अन्य कार्यों को लिए भी सांसद को पैसे मिलती हैं और कऊ प्रकार की सुविधाओं में छूट की भी प्राप्ति मौजूद होती है. अब ऐसे में भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी के इस बयान का कितना मकसद है ये वाकई सोचने योग्य है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…