Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घर में पत्नियों के हाथों प्रताड़ित होने वाले पतियों के लिए बीजेपी सांसद ने संसद में की पुरुष आयोग बनाने की मांग

घर में पत्नियों के हाथों प्रताड़ित होने वाले पतियों के लिए बीजेपी सांसद ने संसद में की पुरुष आयोग बनाने की मांग

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने महिला आयोग की तर्ज पर एक पुरुष आयोग बनाने की मांग की. हरिनारायण राजभर का कहना है कि देश में महिला सहित सभी वर्गों की समस्या सुनने के लिए आयोग हैं. इसलिए पुरुषों की परेशानी सुनने के लिए भी एक पुरुष आयोग होना चाहिए.

Advertisement
BJP MP Harinarayan Rajbhar demand Purush Aayog for support of men in Lok Sabha
  • August 3, 2018 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शुक्रवार को लोकसभा में बैठे सासंदों के हंसी के ठहाके उस दौरन छूट पड़े जब एक सासंद ने महिला आयोग की तर्ज पर एक पुरुष आयोग बनाने की मांग की. यूपी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर पुरुष आयोग की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिला और अन्य वर्गों के लिए आयोग बनाए गए हैं. इसी तरह पुरुषों की परेशानियां सुनने के लि भी एक आयोग होना चाहिए.

यूपी के घोसी सीट से सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि जिस तरह महिलाएं पुरुषों द्वारा पीड़ित होती हैं, उसी तरह पुरुष भी महिलाओं से पीड़ित हैं और जेल के अंदर बंद हैं. राजभर ने कहा कि पुरुषों की इन समस्या के समाधानों के लिए एक आयोग बनना चाहिए. भाजपा सांसद ने शून्यकाल में इस विषय को लेकर बात कही. इस दौरान सदन में मौजूद कई मेंबर हंस पड़े. वहीं सदन में मौजूद 5 महिला सांसदों के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आई.

वहीं लोकसभा में शुक्रवार को सांसद सुनील कुमार सिंह ने पूर्वोत्तर इलाके में पर्यटन सुविधाओं पर विकास कराने की जरूरतों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मेघायल को भारत का दूसरा स्विटजरलैंड बोला जाता है. ऐसे में पूर्वोत्तर के विभिन्न इलाकों में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. बता दें कि हरिनारायण राजभर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की घोसी सीट से सांसद बने थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान को हराया था. हरिनारायण राजभर इससे पहले दो बार विधायक रहे हैं.

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने कहा- दिल्ली, यूपी और बिहार समेत पूरे देश में NRC हो

कर्नाटक बीजेपी MLA बसानगौड़ा पाटिल यतनाल बोले- मैं गृहमंत्री होता तो बुद्धिजीवियों को गोली मरवा देता

Tags

Advertisement