लखनऊ. भगवान हनुमान की जाति पर बीजेपी नेताओं के बयान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस फेहरिस्त में ताजा नाम जुड़ा है बीजेपी सांसद हरि ओम पांडे का. एक कदम आगे निकलते हुए पांडे ने राम दरबार में मौजूद सभी लोगों की जाति मालूम होने का दावा किया. उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर क्षेत्र से सांसद पांडे ने गुरुवार को कहा, भगवान हनुमान वास्तव में ‘ब्राह्मण’ थे. वानर साम्राज्य के राजा सुग्रीव ‘कुर्मी’ और उसका भाई बालि ‘यादव’ था. बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि रावण से सीता को बचाने की कोशिश करने वाला जटायु असल में पक्षी नहीं बल्कि ‘मुस्लिम’ था. वहीं लंका जाने के लिए समुद्र पर सेतु बनाने वाले नल-नील विश्वकर्मा समुदाय से थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पांडे ने अपने दावे पर विश्वास जताया और कहा कि वह इसे ”दुनिया के सामने साबित कर सकते हैं”. उन्होंने कहा कि यह उनकी खुद की रिसर्च है. हाल ही में बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा था कि हनुमान मुस्लिम थे और ज्यादातर मुस्लिम नामों का हनुमान से कनेक्शन है. उन्होंने कहा था, ”हमारा मानना है हनुमान जी मुसलमान थे…इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान, जिशान, कुरबान…जितने भी रखे जाते हैं, वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं”.
कैसे शुरू हुआ मामला: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान कहा था कि भगवान हनुमान दलित हैं. अलवर में योगी ने कहा था, ”हनुमान आदिवासी हैं, पिछड़े हैं दलित हैं. बजरंग बली ने सभी भारतीय समुदायों को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक जोड़ा है.”
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…