Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP MP Calls Hanuman Brahmin: भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने हनुमान को बताया ब्राह्मण, जटायु को मुस्लिम

BJP MP Calls Hanuman Brahmin: भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने हनुमान को बताया ब्राह्मण, जटायु को मुस्लिम

BJP MP Calls Hanuman Brahmin: यूपी के अंबेडकरनगर से बीजेपी सांसद हरि ओम पांडे ने अब भगवान हनुमान को ब्राह्मण बताया है और जटायु को मुस्लिम. पांडे ने राम दरबार में मौजूद सभी लोगों की जाति मालूम होने का दावा भी किया. उन्होंने सुग्रीव को कुर्मी और उसके भाई बालि को यादव बताया.

Advertisement
hanuman caste, bjp, ram muslim, Hari Om Pandey, yogi adityanath, bjp logo, yogi adityanath speech, yogi adityanath muslim speech, india news
  • December 21, 2018 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. भगवान हनुमान की जाति पर बीजेपी नेताओं के बयान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस फेहरिस्त में ताजा नाम जुड़ा है बीजेपी सांसद हरि ओम पांडे का. एक कदम आगे निकलते हुए पांडे ने राम दरबार में मौजूद सभी लोगों की जाति मालूम होने का दावा किया. उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर क्षेत्र से सांसद पांडे ने गुरुवार को कहा, भगवान हनुमान वास्तव में ‘ब्राह्मण’ थे. वानर साम्राज्य के राजा सुग्रीव ‘कुर्मी’ और उसका भाई बालि ‘यादव’ था. बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि रावण से सीता को बचाने की कोशिश करने वाला जटायु असल में पक्षी नहीं बल्कि ‘मुस्लिम’ था. वहीं लंका जाने के लिए समुद्र पर सेतु बनाने वाले नल-नील विश्वकर्मा समुदाय से थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पांडे ने अपने दावे पर विश्वास जताया और कहा कि वह इसे ”दुनिया के सामने साबित कर सकते हैं”. उन्होंने कहा कि यह उनकी खुद की रिसर्च है. हाल ही में बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा था कि हनुमान मुस्लिम थे और ज्यादातर मुस्लिम नामों का हनुमान से कनेक्शन है. उन्होंने कहा था, ”हमारा मानना है हनुमान जी मुसलमान थे…इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान, जिशान, कुरबान…जितने भी रखे जाते हैं, वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं”.

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1075797937731465219

कैसे शुरू हुआ मामला: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान कहा था कि भगवान हनुमान दलित हैं. अलवर में योगी ने कहा था, ”हनुमान आदिवासी हैं, पिछड़े हैं दलित हैं. बजरंग बली ने सभी भारतीय समुदायों को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक जोड़ा है.”

BJP MLC Said Hanuman was Muslim: बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का विवादित बयान, कहा- हिंदू नहीं मुसलमान थे हनुमान जी

BJP Minister Laxmi Narayan Said Hanuman Was Jat: यूपी के भाजपा मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का विवादित बयान, हनुमान जी को बताया जाट दिए अजीबोगरीब तर्क

 

Tags

Advertisement