Inkhabar logo
Google News
BJP विधायक ने अपनी पार्टी को किया आगाह, 2027 में नहीं बनेगी हमारी सरकार!

BJP विधायक ने अपनी पार्टी को किया आगाह, 2027 में नहीं बनेगी हमारी सरकार!

Lukhnow: लोकसभा चुनाव 2024 में अपेक्षित परिणाम ना ला पाने के बाद अब बीजेपी के अपने ही नेता उन्हे पार्टी की सच्चाई बता रहे है। जौनपुर की बदलापुर सीट से विधायक रमेश मिश्रा ने बीजेपी को अगले चुनावों में अच्छा प्रर्दशन करने के लिए सुझाव दिए है।

आपको बतां दें, 14 जुलाई को यूपी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक भी होने वाली है। इससे पहले ही बीजेपी विधायक ने यूपी की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है।

विधायक ने केंद्रीय नेतृत्व को दिया सुझाव

विधायक रमेश मिश्रा ने एक विडियो जारी करते हुए पार्टी की मौजूदा स्थिति को गंभीर बताया है। उनका मानना है कि, यूपी में बीजेपी की हालत पीडीए से कमज़ोर है। मिश्रा ने कहा अगर बीजेपी को 2027 का विधानसभा चुनाव जीतना है तो केंद्रीय नेतृत्व को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे और हर कार्यकर्ता को पूरे फोकस के साथ चुनावीं तैयारियाँ करनी होंगी।

क्या रहा पिछला परिणाम 

हालहीं मे हुए लोकसभा चुनाव मे बीजेपाी की एनडीए को 80 में से केवल 36 सीटों पर ही सिमट के रह गई। जबकि, इंडिया गठबंधन को 43 सीटों पर जीत हासिल हुई है। तो वहीं अन्य को भी 1 सीट पर जीत मिलि है।

यह भी पढ़ेः-बंगाल के चारों सीटों पर TMC आगे, हिमाचल में भी पिछड़ी बीजेपी

Tags

'UP BJP'Badalpur assembly seat of JaunpurBJP MLA Ramesh MishraBJP MLA Ramesh Mishra videoUP BJP state working committeeUttar Pradesh Assembly Elections 2027
विज्ञापन