आगरा. फतेहपुर सीकरी से भाजपा के विधायक उदय भान सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो में विधायक केरावली की सब-डिविजनल मेजिस्ट्रेट (एसडीएम) गरीमा सिंह पर भड़कते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में विधायक एसडीएम पर चिल्ला रहे हैं और कह रहे हैं, ‘आप सरकार के विरुद्ध काम कर रही हैं. हमें दिखाना चाहती हैं आप एसडीएम हैं? आपको मालूम नहीं मैं विधायक हूं? मेरी ताकत का एहसास नहीं है? लोकतंत्र का अहसास नहीं है? एक नौकर.’
इसी के बाद वीडियो में दिख बीजेपी विधायक के समर्थकों ने एसडीम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. विधायकों ने बेहद भद्दे तरीके से महिला एसडीम को उसके कार्यालय जाने का आदेश दिया. ये मामला सोमवार का है. सोमवार को विधायक उदय भान सिंह आगरा की केरावली तेहसील पहुंचे वहां किसानों की अप्रैल के महीने में मौसम के कारण खराब हुई फसल के लिए मुआवजा बांटा जा रहा था.
वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने अपनी सफाई में कहा, ‘अब मैंने कुछ गलत नहीं बोला है. मुझे माफी मांगने की जरुरत नहीं है. मैं माफी नहीं मांग रहा.’ विधायक ने एसडीम पर जनता की बात न सुनने तथा गलत तरीके से पेश होने का आरोप लगाया. वहीं एसडीम गरिमा सिंह ने बीजेपी विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए खुद बेकसूर बताया है. इस मामले पर जिला मेजिस्ट्रेट एनजी रवी कुमार ने कहा, ‘मैंने कल एसडीएम और विधायक दोनों को इस मामले में बात करने के लिए बुलाया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…