पटना: भागलपुर के पीरपैंती विधायक ललन पासवान से फिरौती की मांग के बाद अब कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव से भी 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इससे पहले पीरपैंती विधायक ललन पासवान से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. वहीं फिरौती नहीं देने पर भाजपा विधायक के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।
जानकारी के मुतबाकि कहलगांव के विधायक पवन यादव को सोमवार सुबह करीब 11 बजे 92348674773 नंबर से एक कॉल आया है. यह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस संबंध में मीडिया संस्थान ने कहलगांव के विधायक पवन यादव से मोबाइल पर उनसे जानकारी ली है।
पवन यादव ने कहा कि सुबह 11 बजे उनको एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले उनसे पूछा कि प्रत्यूष तुम्हारा कौन है? विधायक पवन यादव ने कहा कि वो मेरा पुत्र है. इसके बाद उसने 50 लाख रुपये देने की बात कही. इस पर विधायक पवन यादव ने समझा कि कोई मजाक से यह फोन किया होगा. इतने ही देर में फोन करने वाले शख्स गाली-गलौज देने लगा. फिर कहा कि 50 लाख रुपये दो नहीं तो तुमको और तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे।
इस मामले में विधायक पवन यादव ने स्थानीय थाने में शिकायत की है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि विधायक पवन यादव को किसी अनजान नंबर से एक फोन आया है. बीजेपी विधायक से पचास लख रुपये की फिरौती मांगी गई है और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. विधायक पवन यादव ने इसको लेकर थाने में आवेदन दिया है. इसको लेकर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े-
‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…