ग़ाज़ियाबाद, डॉक्यमेंट्री फिल्म काली को लेकर विवाद अब भी जारी है. वहीं, अब भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने इस मामले में फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि फिल्ममेकर ने मां काली का आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है. इसके अलावा फिल्म के माध्यम से उन्माद और नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया गया है, डॉक्यमेंट्री फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ विधायक सुनील शर्मा ने ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यह FIR दर्ज करवाई है.
विधायक शर्मा का कहना है कि काली मां हिंदू धर्म की प्रमुख देवी हैं, इसलिए उनके साथ इस तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि फिल्म में काली मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को आपत्तिजनक ढंग से दिखाया गया है. बता दें हाल ही में निर्माता लीना ने फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर जारी किया है, जिसमें काली मां बनी अभिनेत्री को आपत्तिजनक ढंग से दिखाए जाने से हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंची है. इसके बाद से लोगों में काफी नाराजगी है, इस मामले में अब तक देश के कई हिस्सों में लीना के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा चुकी है.
काली फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ देश के कई हिस्सों में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, अब इस मामले में दिल्ली की अदालत ने लीना को समन भेज दिया है. बता दें, इस मामले में 6 अगस्त को सुनवाई होनी है. पूरे देश में इस मामले को लेकर आक्रोश है.
शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…