नई दिल्ली: होली हो और गीतों की धूम ना हो ऐसा नहीं हो सकता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुलडोज़र पर एक भाजपा विधायक का गीत लोग चटकारे लेकर सुन रहे हैं. दरअसल बीजेपी के विधायक जय प्रकाश निषाद इस […]
नई दिल्ली: होली हो और गीतों की धूम ना हो ऐसा नहीं हो सकता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुलडोज़र पर एक भाजपा विधायक का गीत लोग चटकारे लेकर सुन रहे हैं. दरअसल बीजेपी के विधायक जय प्रकाश निषाद इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और बुलडोज़र को जोड़कर होली का गीत बनाया है जिसे वह स्वयं गाते नज़र आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रुद्रपुर के एक मैरेज हॉल का है जहां बीते दिनों पार्टी ने होली मिलान समारोह आयोजित किया था. इसी मिलान समारोह में भाजपा के विधायक जय प्रकाश निषाद गीत गाते नज़र आए. वीडियो बीते रविवार का बताया जा रहा है जिसमें काफी भीड़ भी जुटी दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार इस समारोह में कई कार्यक्रम हुए जहां फाग गीत, चैता लोकगीत और डांस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद यादव ने ‘होली खेले बुलडोजर बाबा गोरखपुर में…’ पर एक गीत गाया। वह गीत तो गा ही रहे हैं साथ ही वह हारमोनियम बजाते दिख रहे हैं.
विधायक जय प्रकाश निषाद ने बताया कि दो दिन पहले ही क्षेत्रीय होली का आयोजन किया गया है. इसमें इंदिरासनी नाच, धोबिया नाच, कहरुआ नाच, फगुवा गायन के साथ-साथ लोकगीत गाने का भी कार्यक्रम था. इस दौरान क्षेत्र की कई माताएं-बहनें पारंपरिक रूप से फाल्गुन के महीने में गेहूं लेकर बैठने की रस्म अदा करती भी नज़र आईं. इस दौरान महिलाओं द्वारा आटा पीसते समय चैता गीत भी गाया गया. बता दें, ये गीत और परंपराएं अब समय के साथ धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है. जय प्रकाश निषाद ने इन परंपराओं को संजोकर रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद