कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में भाजपा विधायक राहुल बच्चा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इस वीडियो में पुलिस के एक दरोगा और विधायक में खूब बहस हो रही है. भाजपा MLA ये कहते नजर आ रहे हैं कि वह डकैत नहीं हैं. चाहे तो उनका रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए, दरोगा और विधायक की ये बहस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, यह पूरा मामला जिले के शिवराजपुर थाने का है.
बताया जा रहा है कि किसी केस के चलते गुरुवार को बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल बच्चा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने जब दरोगा हरीश यादव से केस की जानकारी मांगी तो दोनों के बीच बहस होने लगी. वहीं इस बहस के दौरान भाजपा विधायक ने दरोगा से कहा, ”मैं डकैत नहीं हूं, मेरा बाबू पुरवा थाने में आप रिकॉर्ड चेक कर लीजिए.”
इस पर दारोगा ने भी मजेदार जवाब देते हुए कहा, ”मेरा भी 20 करोड़ लोगों में सिलेक्शन हुआ है.” इस दौरान विधायक के समर्थक ने भी दरोगा को कहा कि राहुल बच्चा क्षेत्र के विधायक हैं और आप उनके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकते. भाजपा विधायक और उनके समर्थकों का दारोगा के साथ बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, बता दें ये वीडियो गुरुवार का है.
विधायक राहुल बच्चा का कहना है कि उन्होंने दरोगा की शिकायत एसएसपी स्वरूप सिंह से की, जिस पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. MLA ने कहा कि हम बस केस की जानकारी मांग रहे थे, लेकिन दरोगा ने हमसे बहस शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो लेकिन पुलिस को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.
सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…