BJP MLA Praises Rahul Gandhi: बीजेपी विधायक और गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल जैसे नेताओं की गोवा और भारत को जरूरत है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अकसर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं. जवाब में बीजेपी नेता भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं. लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी की ओर से राहुल गांधी के लिए तारीफ निकली है. भाजपा विधायक और गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने राहुल की तारीफों के पुल बांधे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेताओं की गोवा और भारत को जरूरत है. लोबो का यह बयान राहुल गांधी द्वारा गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के साथ मुलाकात के एक दिन बाद आया है. लोबो ने कहा कि गांधी पर्रिकर से मिलने आए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. लोबो ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष की सादगी और विनम्रता की तारीफ होनी चाहिए. सभी भारतीयों और गोवावासियों को ऐसे बड़े नेता की सादगी और विनम्रता देखनी चाहिए. मंगलवार को राहुल गांधी ने गोवा के सीएम से विधानसभा परिसर में मुलाकात की थी. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. दोपहर को वे विधानसभा परिसर पहुंचे. उन्होंने मनोहर पर्रिकर से विधानसभा स्थित उनके चेम्बर में मुलाकात की. इसके बाद वे कांग्रेस विधायकों से मिले.
Goa Deputy Speaker and BJP MLA Michael Lobo had praised Congress President Rahul Gandhi saying his 'simplicity and humility should be admired and leaders like him are required in the state and country' https://t.co/ez2PCTqOug
— ANI (@ANI) January 30, 2019
वहीं सोमवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़े अहम गोपनीय दस्तावेज हैं. वह कथित ऑडियो टेप की बात कर रहे थे, जिसे कांग्रेस ने केंद्र और पीएम मोदी पर हमला करने के लिए जारी किया था. गांधी के साथ नेता विपक्ष चंद्रकांत कावलेकर भी थे.
CAG Rafale Report: सार्वजनिक होंगी राफेल की कीमतें! बजट सत्र से पहले कैग सौंपेगा डील की जांच रिपोर्ट