बीजेपी नेताओं और विवादित बयानों का नाता काफी पुराना है, पार्टाी का कई न कोई नेता अपने स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहता ही है. इसी कड़ी में इस बार मध्य प्रदेश के गुना से विधायक पी एल शाक्य ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की बात को नकारते हुए कहा कि मैं नहीं इसे नहीं मान सकता क्योंकि हमारे देश में महिलाओं की चार बार पूजा होती है.
भोपालः मध्य प्रदेश के गुना जिले से विधायक पी एल शाक्य ने विवादित बयान दिया है. पाश्चत्य संस्कृति से दूर रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाओं की चार बार पूजा होती है तो हम कैसे मान लें कि अत्याचार हो रहा है. आंकड़ें कुछ भी बताते हैं उस क्रम में हमें पाश्चत्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए. ना गर्लफ्रेंड बनानी चाहिए और ना ही ब्यायफ्रेंड.
बीजेपी नेता ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के आंकड़ों को भी मानने से मना कर दिया. इनके अनुसार देश में चार महिलाओं की पूजा होने के बाद भी उन पर जुल्म होने की खबरें गलत हैं. बता दें कि इससे पहले मध्य सरकार के ही मंत्री ओपी फुले ने भूख के कारण एक दो साल की बच्ची की मौत पर बेहद शर्मनाक बयान दिया था.
Hamare desh mein mahilaon ki pooja 4 baar hoti hai hum kaise maan lein ki atyachaar ho raha hai? Aankde kuch bhi batate hain. Us kram mein humne kaha ki paashchatya sanskriti se door rehna chahiye. Na girlfriend banana chahiye na boyfriend: PL Shakya, BJP Guna MLA #MadhyaPradesh pic.twitter.com/0ocueNbZ1m
— ANI (@ANI) March 25, 2018
उन्होंने कहा था कि मैं नहीं मानसकता क कि भारत जैसे देश में भूख से मौत संभव ही नहीं है. जिस पर भी ववाल मचा था. जिसके बाद अब एमपी के मंत्री ने ही फिर से विवादित बयान दिया. उनका कहना है कि देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार की बात नहीं मानते.
यह भी पढ़ें- भूख से मरी बच्ची तो बीजेपी नेता ने दिया शर्मनाक बयान, कहा- ऐसे नहीं हो सकती मौत
ट्विटर पर ट्रोल हुए जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब, कहा- मुल्लाओं से कभी नहीं डरा