Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी विधायक पी एल शाक्य की युवाओं को हिदायत-न बनाएं गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड

बीजेपी विधायक पी एल शाक्य की युवाओं को हिदायत-न बनाएं गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड

बीजेपी नेताओं और विवादित बयानों का नाता काफी पुराना है, पार्टाी का कई न कोई नेता अपने स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहता ही है. इसी कड़ी में इस बार मध्य प्रदेश के गुना से विधायक पी एल शाक्य ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की बात को नकारते हुए कहा कि मैं नहीं इसे नहीं मान सकता क्योंकि हमारे देश में महिलाओं की चार बार पूजा होती है.

Advertisement
PL Shakya
  • March 25, 2018 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः मध्य प्रदेश के गुना जिले से विधायक पी एल शाक्य ने विवादित बयान दिया है. पाश्चत्य संस्कृति से दूर रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाओं की चार बार पूजा होती है तो हम कैसे मान लें कि अत्याचार हो रहा है. आंकड़ें कुछ भी बताते हैं उस क्रम में हमें पाश्चत्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए. ना गर्लफ्रेंड बनानी चाहिए और ना ही ब्यायफ्रेंड.

बीजेपी नेता ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के आंकड़ों को भी मानने से मना कर दिया. इनके अनुसार देश में चार महिलाओं की पूजा होने के बाद भी उन पर जुल्म होने की खबरें गलत हैं. बता दें कि इससे पहले मध्य सरकार के ही मंत्री ओपी फुले ने भूख के कारण एक दो साल की बच्ची की मौत पर बेहद शर्मनाक बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि मैं नहीं मानसकता क कि भारत जैसे देश में भूख से मौत संभव ही नहीं है. जिस पर भी ववाल मचा था. जिसके बाद अब एमपी के मंत्री ने ही फिर से विवादित बयान दिया. उनका कहना है कि देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार की बात नहीं मानते.

यह भी पढ़ें- भूख से मरी बच्ची तो बीजेपी नेता ने दिया शर्मनाक बयान, कहा- ऐसे नहीं हो सकती मौत

ट्विटर पर ट्रोल हुए जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब, कहा- मुल्लाओं से कभी नहीं डरा

Tags

Advertisement