मुंबई. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार की बेटी और कांग्रेस नेता प्रणीति शिंदे ने शामिन हुई है. दोनों महिला नेताओं से राजनीति में परिवारवाद और वंशवाद को लेकर चर्चा की गई. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि परिवारवाद का मुद्दा काफी पहले पीछे छूट गया है.
बीजेपी में वंशवाद को लेकर अनुराग ठाकुर और पूनम महाजन के नाम आने पर पंकजा मुंडे ने कहा कि ये लोग अपनी मेहनत से ऊपर पहुंचे. उन्होंने काम करके दिखाया है. उन्होंने अपने आपको सिद्ध करके दिखाया. पंकजा मुंडे ने कहा कि हम परिवारवाद को सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन अगर किसी परिवार से आए हैं तो पार्टी और परिवार के साथ काम कर हमे अपना मेरिट सेट करना पड़ता है उसके बाद ही हम कहीं पहुंच सकते हैं.
वहीं कांग्रेस नेता प्रणिति शिंदे ने इस मामले में कहा कि वंशवाद कहां नहीं होता. हर एक क्षेत्र में वंशवाद होता है. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में एंट्री करने में मुश्किल नहीं होती है लेकिन हमे भी चुनाव की चुनौती का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग या तो स्वीकार करते हैं या नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि काम के बलबूते से ही चुनाव जीते जाते हैं. प्रणिति शिंदे ने कहा कि परिवारवाद का फायदा भी होता है और नुकसान भी.
प्रणिति शिंदे ने आगे कहा कि अगर आप किसी के बेटे या बेटी हो ऐसे में आशाएं काफी होती हैं. आप मीडिया और लोगों की निगरानी में हमेशा बने रहते हैं. प्रणिति शिंदे ने कहा कि पहली बार चुनाव जीतने में परिवारवाद फायदेमंद होता है लेकिन बाद में कई नुकसान भी सामने आते हैं. यह एक दो धारी तलवार की तरह है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…