अहमदाबाद. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भाजपा अब इस विचार विमर्श में जुटी है कि कहां किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. ऐसे में 22 दिसंबर को गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडे उपस्थित होंगे. विधायक दल ही विचार के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री को चुनेगा. गौरतलब है कि भाजपा ने गुजरात में जीत जरूर दर्ज की है लेकिन कम सीटें मिलने पर विजय रूपानी के अलावा कई अन्य नामों पर भी विचार हो रहा है. इसमें पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी नाम हो सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा रहे प्रेम कुमार धुमिल के हार जाने के कारण जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा के अलावा कई नामों पर भी चर्चा चल रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 23 दिसंबर को पार्टी विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं जहां वे राज्य में नेता विपक्ष को चुनेंगे.
बता दें कि बीते सोमवार को आए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में हारी बल्कि हिमाचल में पहले से सत्ता पर काबिज होने के बाद भी वहां हार गई. गुजरात में कांग्रेस को 80 जबकि भाजपा को 99 सीटें मिलीं. वहीं हिमाचल में कांग्रेस को 21 जबकि भाजपा को 44 सीटें मिलीं. ऐसे में दोनों ही राज्यों में जीत के बाद भाजपा इस माथापच्ची में व्यस्त है कि आखिर कहां किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए.
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…