Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में 22 दिसंबर को सीएम चुनने के लिए BJP विधायक दल की बैठक, अरुण जेटली और सरोज पांडे जाएंगे

गुजरात में 22 दिसंबर को सीएम चुनने के लिए BJP विधायक दल की बैठक, अरुण जेटली और सरोज पांडे जाएंगे

गुजरात और हिमाचल चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा अब इस विचार में जुटी है कि दोनों ही राज्यों में किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. ऐसे में गुजरात का मुख्यमंत्री तय करने के लिए 22 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अरुण जेटली और सरोज पांडे पहुंचेंगे.

Advertisement
विधायक दल बैठक भाजपा
  • December 20, 2017 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भाजपा अब इस विचार विमर्श में जुटी है कि कहां किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. ऐसे में 22 दिसंबर को गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडे उपस्थित होंगे. विधायक दल ही विचार के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री को चुनेगा. गौरतलब है कि भाजपा ने गुजरात में जीत जरूर दर्ज की है लेकिन कम सीटें मिलने पर विजय रूपानी के अलावा कई अन्य नामों पर भी विचार हो रहा है. इसमें पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी नाम हो सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा रहे प्रेम कुमार धुमिल के हार जाने के कारण  जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा के अलावा कई नामों पर भी चर्चा चल रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 23 दिसंबर को पार्टी विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं जहां वे राज्य में नेता विपक्ष को चुनेंगे.

बता दें कि बीते सोमवार को आए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में हारी बल्कि हिमाचल में पहले से सत्ता पर काबिज होने के बाद भी वहां हार गई. गुजरात में कांग्रेस को 80 जबकि भाजपा को 99 सीटें मिलीं. वहीं हिमाचल में कांग्रेस को 21 जबकि भाजपा को 44 सीटें मिलीं. ऐसे में दोनों ही राज्यों में जीत के बाद भाजपा इस माथापच्ची में व्यस्त है कि आखिर कहां किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए.

राहुल गांधी के बचाव में आए SP नेता नरेश अग्रवाल, कहा- किसी की सुहागरात होती तो भी BJP कहती कि क्यों मना रहे हैं?

गुजरात चुनाव में हार के बाद बोले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, मैं आंदोलनकारी हूं, जेल जाना मेरी फितरत है

Tags

Advertisement