Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भारत बंदः मध्य प्रदेश में जबरन दुकानें बंद करवाते पकड़े गए बीजेपी नेता, बोले- ऐसा न करते तो पार्टी पकड़ खो देती

भारत बंदः मध्य प्रदेश में जबरन दुकानें बंद करवाते पकड़े गए बीजेपी नेता, बोले- ऐसा न करते तो पार्टी पकड़ खो देती

देश भर में दलित संगठनों द्वारा हुए हिंसक प्रदर्शन की फोटो के बीच एमपी के आगर से विधायक गोपाल परमार की तस्वीर भी सामने आई है. इसमें वह प्रदर्शनकारियों के साथ भारत बंद का समर्थन कर दुकानें बंद करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मामले पर उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो इलाके में हिंसा भड़क सकती थी.

Advertisement
BJP MLA Gopal Parmar
  • April 3, 2018 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः सोमवार को दलित संगठनों के प्रदर्शन और भारत बंद से देश के कई राज्य जल उठे. मध्य प्रदेश में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला, राज्य में हिंसा के दौरान 6 लोगों की मौत हुई. भारत बंद के दौरान प्रदेश से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में आगर से विधायक गोपाल परमार बंद के दौरान दुकानें बंद करवा रहे थे इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए गोपाल परमार ने कहा कि उन्होंने वही किया जो करना चाहिए था. अगर वह ऐसा नहीं करते को विरोधी इसका फायदा उठा लेते. उन्होंने कहा कि, “अगर आप इस तरह की स्थिति में फंस जाते हैं तो क्या करते हैं? यदि मैं प्रदर्शनकारियों के साथ नहीं गया होता तो पार्टी यहां अपनी राजनीतिक पकड़ खो देती, क्योंकि मेरे राजनीतिक विरोधी मेरी इस हालत का फायदा उठाने के लिए तैयार थे”

विधायक का कहना है कि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग अनुसूचित जाति से आते हैं और वे बंद कराना चाहते हैं. एमपी में चाहे कुछ भी हुआ हो, यहां बंद शांतिपूर्ण रहा और कोई अनहोनी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कहा, “दुकानदार ने इसे अपने इज्जत से जोड़ लिया और दुकान हर कीमत पर खुला ही रखना चाहता था, अगर मैं वहां नहीं होता तो पता नहीं वहां क्या हो जाता.” गोपाल परमार ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों का साथ इसलिए दिया क्योंकि वह चाहते थे कि किसी तरह की आगजनी, तोड़फोड़ या हिंसा नहीं हो.

यह भी पढ़ें- भारत बंद: SC-ST Act में संशोधन को लेकर मोदी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव,दलितों का आंदोलन केंद्र की नाकामी

दलित एक्टिविस्ट समझकर RSS नेता राकेश सिन्हा को जीप में उठा ले गई नोएडा पुलिस, भीड़ जुटी तब छूटे

 

 

Tags

Advertisement