BJP MLA Devendra Singh Lodhi on Bulandshahr Violence: भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी बुलंदशहर हिंसा कांड पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने खुद को गोली मारी थी. जबकि पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले पुलिस प्रशांत नट नाम के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बुलंदशहर. बीते 3 दिसंबर को बुलंदशहर हिंसा कांड में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले को लेकर भाजपा के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने विवादित बयान दिया है. विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के इस चौकांने वाले बयान से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. विधायक का कहना है कि भीड़ को देखकर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घबरा गए थे, और खुद को बचाने के लिए उन्होंने अपने कंधे पर गोली मारने की कोशिश की लेकिन गोली कंधे की जगह उनके सर में लग गयी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले पुलिस प्रशांत नट नाम के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
इसके अलावा विधायक देवेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को गलत फंसाया जा रहा है. हिंसा के समय किसी के पास कोई भी हथियार नहीं था. ऐसे में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के पास ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर थी जिससे ही शायद उनको गोली लगी हो. गौरतलब कि बुलंदशहर के स्याना कोतवाली इलाके के चौकी इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत गोकशी के मामले को लेकर भड़की हिंसा के कारण हुई थी. साथ ही इस हिंसा में एक स्थानीय युवक सुमित की भी मौत हुई थी.
हालांकि पुलिस ने इस हिंसा कांड को लेकर 27 नामजद और लगभग 65 लोगों के खिलाफ लोगों पर केस दर्ज किया था. जिसमें 22 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है. ऐसे में योगी सरकार के विधायक देवेंद्र सिंह के इन विवादित बोलो ने इस मामले पर फिर से राजनीति को हवा दे दी है.