BJP MLA Car Accident: मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की भाजपा विधायक सीटी रवि की गाड़ी से कुचलकर मौत

BJP MLA Car Accident: कर्नाटक के चिकमंगलुरू से बीजेपी विधायक सीटी रवि की कार से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार रात हुआ. इस घटना में एमएलए को भी चोट आई है. वहीं मृतकों के परिजनों का कहना है कि विधायक ने उनकी मदद नहीं की और घटनास्थल से फरार हो गए.

Advertisement
BJP MLA Car Accident: मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की भाजपा विधायक सीटी रवि की गाड़ी से कुचलकर मौत

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. चिकमंगलुरू से बीजेपी विधायक की कार से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान शशि गौड़ा और सुनील गौड़ा के तौर पर हुई है. दोनों सोमवार रात कोल्लुर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. यह हादसा तुमकुर के कुनीगल के पास हुआ. इस घटना में भाजपा विधायक सीटी रवि सहित 4 लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा, 279, 336 और 304ए के तहत केस दर्ज किया है.

मरने वालों के परिवारवालों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि रवि ने उनकी मदद नहीं की और घटनास्थल से फरार हो गए. कर्नाटक भाजपा के मीडिया कन्वीनर एस शांताराम ने बयान में कहा कि विधायक सिर्फ कार से सफर कर रहे थे, चला नहीं रहे थे. विधायक तब तक घटनास्थल से नहीं गए, जब तक मरने वालों के शव हटा नहीं दिए गए. इस घटना में घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बयान में कहा गया कि विधायक को छाती में चोट लगी और डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई. सीनियर इंस्पेक्टर से इजाजत मिलने के बाद ही वह वहां से गए. जांच के लिए कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Indian Army Press Conference: सेना की चेतावनी- मां-बाप आतंकी बने बच्चों से कराएं सरेंडर वरना मौत के घाट उतार देंगे

Major VS Dhoundiyal Tribute: आखिरी सफर पर चले पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर वीएस ढौंढियाल, पत्नी ने चूमा और I Love You बोलकर दी विदाई

Tags

Advertisement