नई दिल्ली. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को यहां कहा कि दलितों के हित के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि मायावती NDA के साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो यहां की सभी सीटें जीत जाएंगे. आठवले ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा व सहयोगी दलों को 50 से अधिक और सपा-बसपा गठबंधन को 25-30 सीटें मिल सकती हैं.”इसका आधार पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “ऐसा उनका मानना है.”
उन्होंने कहा, “भाजपा यदि कहती है कि वह अकेले ही 80 सीटें जीत जाएगी तो ऐसा उसका अपना मत हो सकता है, लेकिन मेरे हिसाब से उसे 50 प्लस सीटें मिल सकती हैं, लेकिन यदि मायावती साथ आ जाएं तो ज्यादा सीटें जीत सकते हैं.” उन्होंने कहा, “अगर मायावती राजग के साथ आ जाएं तो हम, रामविलास पासवान और मायावती भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर सकते हैं और उस सूरत में उत्तर प्रदेश में भाजपा और सहयोगी दलों को पूरी 80 सीटें मिल सकती हैं.”आठवले ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सपा ने बसपा को धोखा दिया, इसीलिए बसपा उम्मीदवार हार गया.
उन्होंने बताया कि एससी/एसटी अधिनियम पर सर्वोच्च न्यायालय के ताजा आदेश पर केन्द्र सरकार सोमवार को पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. बाबा साहब के नाम के साथ उनके पिता रामजी का नाम जोड़े जाने के उप्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार कम करने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
योगी आदित्यनाथ ने किया देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, खासियतें जाने बिना रह नहीं पाएंगे
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…