Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भूख से मरी बच्ची तो बीजेपी नेता ने दिया शर्मनाक बयान, कहा- ऐसे नहीं हो सकती मौत

भूख से मरी बच्ची तो बीजेपी नेता ने दिया शर्मनाक बयान, कहा- ऐसे नहीं हो सकती मौत

दो दिन पहले भोपाल के भिण्ड में एक दो साल की बच्ची की खाना मिलने चलते मौत हो गई थी. जिस पर अब मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर समझ में आता है कि वाकई सत्ता की चकाचौंध के चलते नेता आम लोगों की परेशानी समझना को दूर देख भी नहीं पाते. शिवराज सरकार के मंत्री ओपी ध्रुवे के बयान से तो ऐसा ही लगता है.

Advertisement
OP Dhruve
  • March 21, 2018 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः भिंड में एक दो साल के बच्चे की भूख के चलते मौत हो जाने पर शिवराज सरकार में खाद्य मंत्री ओपी ध्रुवे ने एक बेहद शर्मनाक बयान दिया है. उनका कहना है कि राशन की कोई कमी नहीं है, कोई भीख मांगता है तो दे देते हैं. इतना तो रहम है हिंदुस्तान के लोगों में. मैं नहीं मान सकता हूं कि किसी की भूख से मौत हो सकती है इस युग में.

बता दें कि दो दिन पहले चंबल संभाग के भिंड जिले में 2 साल की मासूम बच्ची की भूख से मौत का मामला सामने आया था. खबरों के अनुसार शिवपुरी निवासी मजदूर कल्याण सिंह दो वक्त की रोटी की तलाश में अपने परिवार को लेकर भिंड आया था. कल्याण सिंह को यहां ठेकेदार ने काम तो दिया लेकिन मजदूरी नहीं दी. आर्थिक तंगी के चलते उसके परिवार को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा था.

खाना न मिलने के चलते बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई थी. जिसके चलते अब शिवराज सरकार के मंत्री ने ये शर्मनाक बयान दिया है. उनका कहना है कि वे मान ही नहीं सकते कि आज के समय में किसी की भूख के चलते मौत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: PWD मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने की आत्महत्या, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उठे सवाल

कर्नाटक के पूर्व DGP का शर्मनाक बयान, निर्भया की मां का फिजिक से अंदाजा लगा सकता हूं कि बेटी कितनी सुंदर रही होगी

 

Tags

Advertisement