नई दिल्ली: भाजपा का संकल्प पत्र 14 अप्रैल को जारी होगा. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर से भाजपा अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहने वाले हैं. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान पीएम मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देते हुए आई है।
संकल्प पत्र के ऐलान के बाद पीएम मोदी बेंगलुरु में रोड शो और कर्नाटक के मैसूर में जनसभा करने के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी एमपी में भी एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने इस वक्त अपना सबसे अधिक फोकस दक्षिण भारत में किया हुआ है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में अब देखना ये होगा कि इस बार क्या-क्या चुनावी वादे कर सकते हैं।
घोषणापत्र तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक 27 सदस्यों वाली समिति का गठन किया था. इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई थी. घोषणापत्र को लेकर लोगों से भी सुझाव मांगा गया था. मिली जानकारी के अनुसार एक लाख पचास हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो के माध्यम से अपने-अपने सुझाव पार्टी को दिए हैं. नमो ऐप के के माध्यम से भी 40 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं. बताया गया है कि इसको लेकर लगभग 5 लाख सुझाव पार्टी तक पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े-
IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…