कोलकाता: पूरे देश में अदा शर्मा अभिनीत फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जहां कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की जा रही है. हालांकी इस विवादित फिल्म को कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया है जिनमें से एक है पश्चिम बंगाल. हालांकि बंगाल सरकार को अपने इस फैसले पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने राज्य में फिल्म पर बैन लगाने के फैसले का विरोध किया है. भाजपा महिला मोर्चा ने राजधानी कोलकाता में मल्टीप्लेक्स के आगे ममता सरकार के खिलाफ विरोध किया है बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने फिल्म को राज्य में दिखाने की मांग भी की है. बता दें प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी राज्य में विपक्ष की गद्दी पर बैठी भाजपा ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी जिसपर अलग बवाल खड़ा हो गया है. बुधवार को कोलकाता से सटे बारुईपुर में भाजपा के जिला कार्यालय में स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा भी मौजूद रही.
निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज के पहले दिन लोगों का बेहद प्यार मिला है. इतना ही नहीं लोग फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं. साथ ही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसके बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल नजर आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 16. 50 करोड़ की कमाई कर ली.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…