यूपी उपचुनाव के नतीजों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि- ‘महान जीत. मायावती जी और अखिलेश यादव जी को यूपी उप चुनाव में जीत के लिए बधाई. अंत की शुरुआत हो चुकी है.’
लखनऊ. यूपी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में सभी नेता बसपा और सपा के गठबंधन को बधाई दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी है. ममता ने ट्विटर पर लिखा कि- ‘महान जीत. मायावती जी और अखिलेश यादव जी को यूपी उप चुनाव में जीत के लिए बधाई. अंत की शुरुआत हो चुकी है.’
बता दें कि फिलहाल गोरखपुर में सपा प्रत्याशी 24 हजार मतों से आगे निकल गए हैं जबकि फूलपुर में सीट पर सपा प्रत्याशी ने 27 हजार मतों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. वहीं, अररिया में भी अभी तक राजद बीजेपी से 44 हजार वोटों से आगे चल रही है. गौरतलब गै कि बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है.
Great victory. Congratulations to Mayawati Ji and Akhilesh Yadav Ji for #UPByPolls The beginning of the end has started, tweets Mamata Banerjee. (File Pic) pic.twitter.com/rsidGmoPIo
— ANI (@ANI) March 14, 2018
अभी चुनाव के अखिरी नतीजे आने बाकी हैं. इन परिणामों के देखकर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों का अनुमान लगाया जा रहा है. बिहार की अररिया लोकसभा सीट के अलावा यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट, भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में 11 मार्च को मतदान हुआ था. गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही सीटें भाजपा के पास थीं और ये दोनों ही प्रतिष्ठित सीटें हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली हुई जबकि केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने पर योगी को यह सीट छोड़नी पड़ी थी.
UP उपचुनाव 2018: एक साथ सड़क पर उतरे सपा-बसपा समर्थकों ने लगाये बुआ-भतीजा जिन्दाबाद के नारे
यूपी में दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव संपन्न, गोरखपुर में 47.45 और फूलपुर में 37.39 फीसदी वोटिंग
यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन