नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश की एक-एक सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट से त्सेरिंग ल्हामू को तो पश्चिम बंगाल की सागरदिघी से दिलीप साहा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
दोनों सीटों पर नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है। आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। इन सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे घोषित किए जाने है।
bjp
6 विधानसभा, 1 लोकसभा सीट पर होना है चुनाव
चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाव व अरुणाचल प्रदेश को मिलाकर कुल छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। सभी जगहों पर एक साथ मतदान किया जाएगा। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें अरुणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी, तमिलनाडु की झरोड और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट कस्बा पेठ और चिंचवड़ में उपचुनाव होना हैं। इसके अलावा एक लोकसभा सीट के लिए केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में उपचुनाव कराया जाना है।
बता दें, बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप साहा को राज्य की सत्ता पर काबिज तृणमुल कांग्रेस के उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी से टक्कर मिलेगी । 2021 में तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत साहा ने इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की थी। लेकिन दिसंबर 2022 में दिल का दौरा पड़ जाने के कारण उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई।