अमेठी: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से माहौल गरमाया हुआ है इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा भाजपा के नेता की पिटाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली से सामने आया है जहां सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी. दोनों नेताओं के बीच हुई इस झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी नेता दीपक सिंह टशन से अपनी गाड़ी से उतरते हैं और गाली गलौज करते हैं. उसी समय समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप अपना आपा खो देते हैं और बीजेपी नेता की पिटाई कर देते हैं. इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया था. हालांकि जिलाधिकारी को समझाने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया. इस समय भाजपा के समर्थक थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज़ करवाने में जुटे हुए हैं. भाजपा समर्थकों की मांग है कि समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बता दें, कल देर शाम से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि पांच दिन पहले उनके एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई लेकिन उसमें अभी तक कोई FIR दर्ज़ नहीं की गई. उन्होंने बताया कि मेरे सामने गाड़ी लगाकर तीन दिन पहले मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई. मेरी FIR नहीं लिखी जा रही है.’
बता दें, गौरीगंज नगर पालिका से दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भाजपा की प्रत्याशी हैं. जहां बुधवार को भी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. उसी समय दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली पहुंचे और बड़े ही टशन के साथ उतरे. इसके बाद उन्होंने एक गाली दी जिसे लेकर पीछे खड़े विधायक राकेश प्रताप ने अपना आप खो दिया और उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने दीपक सिंह पर हाथ उठा दिया और कोतवाली के अंदर मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों को रोकने वाली पुलिस भी इस दौरान तमाशबीन बन खड़ी रही. पुलिस के प्रयास करने के बाद भी दोनों के बीच हाथापाई जारी रही.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…