कोलकाता : बीते शुक्रवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी बताए जाने वाले TMC मंत्री अखिल गिरी अपने एक बयान को लेकर खूब विवादों में हैं. दरअसल उन्होंने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप पर टिप्पणी कर दी थी. वीडियो के वायरल होने के बाद से […]
कोलकाता : बीते शुक्रवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी बताए जाने वाले TMC मंत्री अखिल गिरी अपने एक बयान को लेकर खूब विवादों में हैं. दरअसल उन्होंने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप पर टिप्पणी कर दी थी. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही भाजपा ने उनका कड़ा विरोध जताया था और गिरी के बयान को लेकर खूब आलोचना की थी. हालांकि बीते शनिवार उन्होंने माफ़ी भी मांग ली थी लेकिन भाजपाइयों का गुस्सा अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
दरअसल शनिवार(12 नवंबर) को एक वीडियो के जरिये अखिल गिरी ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली थी. लेकिन उनके इस बयान के बाद भी भाजपा नेता उनका लगातार विरोध कर रहे हैं. बीते शनिवार कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने TMC नेताओं के खिलाफ रैली निकाली. भाजपा लगातार गिरी को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
बीजेपी सांसद ने मांग की है कि अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने का प्रयास किया जाए. इतना ही नहीं अब भाजपा ने राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर नंदीग्राम से TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मालूम हो बीते शुक्रवार को अखिल गिरी नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होने ये विवादित बयान दिया. उनके इस बयान से जुड़ा 17 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस विवादित टिप्पणी को लेकर कई भाजपा नेता ने उन्हें घेरा भी है. अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाने का मामला सामने आया है.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला