Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चौक का नाम नरेंद्र मोदी से बदलकर लालू प्रसाद रखने के विवाद में काट दिया भाजपा नेता के पिता का सिर

चौक का नाम नरेंद्र मोदी से बदलकर लालू प्रसाद रखने के विवाद में काट दिया भाजपा नेता के पिता का सिर

तेज नारायण ने बताया कि ‘लगभग 25-30 बाइकों पर सवार 40 से 50 लोग हॉकी और तलवार लेकर पहुंचे जब मेरे पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनका सिर काट दिया. इसके अलावा उन्होंने मेरे भाई की हत्या करने की कोशिश भी की.’

Advertisement
नरेंद्र मोदी
  • March 16, 2018 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. दरभंगा जिले के भदहा गांव में एक चौक का नाम बदलने को लेकर हुए विवाद में एक भाजपा नेता के पिता की गर्दन काट कर हत्या भी कर दी गई है. दरअसल भदहा के एक चौराहे का नाम लगभग सवा साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया था. लेकिन कुछ लोग इसे बदलकर लालू प्रसाद यादव करवाना चाहते थे. लंबे समय से चल रहा ये विवाद गुरुवार रात को हद से ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद से बाइक सवार कुछ हमलावरों ने तलवार से हमलाकर भाजपा नेता के पिता की गर्दन काटकर हत्या कर दी. वहीं इस हत्या को लेकर विरोध में उतरे भाजपाइयों ने शुक्रवार को कर्पूरी चौक के पास सड़क जाम कर खूब हंगामा किया है. पुलिस ने मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि भदहा गांव के निवासी तेज नारायण यादव बहला पंचायत के भाजपा अध्यक्ष हैं. तेज नारायण ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने गांव स्थित चौक का नाम दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी चौक रख दिया था. तेज नारायण ने बताया कि ‘लगभग 25-30 बाइकों पर सवार 40 से 50 लोग हॉकी और तलवार लेकर पहुंचे जब मेरे पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनका सिर काट दिया. इसके अलावा उन्होंने मेरे भाई की हत्या करने की कोशिश भी की.’

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हमने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया है और गवाहों का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कहा कि तेज नारायण के भाई की हत्या की कोशिश के मामले में हमने उनके भाई का बयान ले लिया है. घटना के बाद से नाराज भाजपाइयों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वे सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने और सदर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं.

होली पर अखिलेश यादव की मीडिया को सलाह, कहा- गलत दिखाओगे तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा

असम में तोड़ी गई जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा

यूपी-बिहार उपचुनाव में भाजपा की हार पर उमर अब्दुल्ला का तंज- आपने मुझे गलत साबित कर दिया, शुक्रिया

https://www.youtube.com/watch?v=WZKNCtX1ybI

Tags

Advertisement