तेज नारायण ने बताया कि ‘लगभग 25-30 बाइकों पर सवार 40 से 50 लोग हॉकी और तलवार लेकर पहुंचे जब मेरे पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनका सिर काट दिया. इसके अलावा उन्होंने मेरे भाई की हत्या करने की कोशिश भी की.’
पटना. दरभंगा जिले के भदहा गांव में एक चौक का नाम बदलने को लेकर हुए विवाद में एक भाजपा नेता के पिता की गर्दन काट कर हत्या भी कर दी गई है. दरअसल भदहा के एक चौराहे का नाम लगभग सवा साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया था. लेकिन कुछ लोग इसे बदलकर लालू प्रसाद यादव करवाना चाहते थे. लंबे समय से चल रहा ये विवाद गुरुवार रात को हद से ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद से बाइक सवार कुछ हमलावरों ने तलवार से हमलाकर भाजपा नेता के पिता की गर्दन काटकर हत्या कर दी. वहीं इस हत्या को लेकर विरोध में उतरे भाजपाइयों ने शुक्रवार को कर्पूरी चौक के पास सड़क जाम कर खूब हंगामा किया है. पुलिस ने मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि भदहा गांव के निवासी तेज नारायण यादव बहला पंचायत के भाजपा अध्यक्ष हैं. तेज नारायण ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने गांव स्थित चौक का नाम दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी चौक रख दिया था. तेज नारायण ने बताया कि ‘लगभग 25-30 बाइकों पर सवार 40 से 50 लोग हॉकी और तलवार लेकर पहुंचे जब मेरे पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनका सिर काट दिया. इसके अलावा उन्होंने मेरे भाई की हत्या करने की कोशिश भी की.’
#Darbhanga (Bihar): Around 40-50 men came on 25-30 bikes with hockey sticks & swords. My father went to them to explain the situation, but was beheaded, they also tried to kill my brother: Son of 70-yr-old man who was beheaded for naming a chowk as Narendra Modi chowk pic.twitter.com/sVS5i65GKI
— ANI (@ANI) March 16, 2018
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हमने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया है और गवाहों का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कहा कि तेज नारायण के भाई की हत्या की कोशिश के मामले में हमने उनके भाई का बयान ले लिया है. घटना के बाद से नाराज भाजपाइयों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वे सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने और सदर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं.
होली पर अखिलेश यादव की मीडिया को सलाह, कहा- गलत दिखाओगे तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा
असम में तोड़ी गई जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा
यूपी-बिहार उपचुनाव में भाजपा की हार पर उमर अब्दुल्ला का तंज- आपने मुझे गलत साबित कर दिया, शुक्रिया
https://www.youtube.com/watch?v=WZKNCtX1ybI