September 17, 2024
  • होम
  • Delhi BJP Protest: दिल्ली में हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता, कथित घोटाले को लेकर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

Delhi BJP Protest: दिल्ली में हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता, कथित घोटाले को लेकर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भाजपा द्वारा ये विरोध कथित भ्रष्टाचार और घोटाले के खिलाफ किया जा रहा है। अब इस विरोध प्रदर्शन के दौरान की बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।

सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग

कथित भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे कई बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बीजेपी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर मार्च करते हुए और सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान

भारतीन जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि ‘दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वही होगा जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई के बाद ईडी ने भी गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब दिल्ली की जनता उनपर विश्वास नहीं करेगी। इस पार्टी ने राज्य को बर्बाद कर दिया है।’

26 फरवरी को डिप्टी सीएम गिरफ्तार

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने आप के खिलाफ मोर्चा खोला है। दरअसल सिसोदिया को 26 फरवरी के दिन दिल्ली के आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले मे गिरफ्तार किया गया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन