पटना से बीजेपी सांसद और पूर्व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दही-चूड़ा पार्टी आयोजन किया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विधायकों, पटना के मेयर, डिप्टी मेयर और बीजेपी के मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को न्योता भेजा लेकिन केवल डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू को छोड़कर शत्रुघ्न सिन्हा की दही-चूड़ा पार्टी में कोई भी बीजेपी नेता नहीं पहुंचा.
पटना: बिहार में दही-चुड़ा पार्टी अब सियसी रूप लेने लगी है. दरअसल बीते कुछ दिनों में जेडीयू, एलजेपी और बीजेपी के नेताओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा का भोज दिया. बीते मंगलवार 16 जनवरी को बीजेपी के बागी हो चुके पटना से सासंद और पूर्व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में दही-चूड़ा पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी के लिए बिहार के कई नेताओं को न्योता भेजा गया लेकिन हैरान करने वाली बात है कि शत्रुघ्न सिन्हा की दही- चूड़ा पार्टी में कोई भी बीजेपी नेता नहीं पहुंचा. बता दें कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विधायकों, बिहार की राजधानी पटना के मेयर, डिप्टी मेयर और बीजेपी के मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को न्योता भेजा था.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा की दही- चूड़ा पार्टी में न्योता देने के बाद भी कोई बीजेपी नेता नहीं पहु्ंचा. सिर्फ पटना के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने उनकी पार्टी में शिरकत की है. इस पार्टी का आयोजन पटना के आयकर चौराहे स्थित गार्डिनियर अस्पताल परिसर में किया गया. बता दें कि इस पार्टी के आयोजन से पहले ही बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी तरफ से बैनर लगवाएं थे जिसमें भाजपा के चार विधायक नंदकिशोर यादव, संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा और नितिन नवीन की तस्वीर लगाई गई थी लेकिन पार्टी में कोई भी विधायक नहीं पहुंचा.
बीजेपी विधायक तो दूर शॉटगन द्वारा आयोजित इस पार्टी में भाजपा के कोई बड़े कार्यकर्ता भी नजर नहीं आए. हालांकि, दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचे जिनमें बड़े डोक्टरों से लेकर व्यापारी, मीडियाकर्मी और समाजसेवी शामिल थे. पार्टी में आए लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ खूब फोटो खिंचवाए. भोज के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद ही लोगों को दही- चूड़ा परोसकर खिलाया. बताते चलें कि पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलें जैसे जीएसटी, नोटबंदी और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आलोचना कर चुके हैं.
कभी नरेंद्र मोदी के दोस्त रहे प्रवीन तोगड़िया अब केंद्र सरकार की साज़िश का रोना क्यों रो रहे हैं?