नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को बीजेपी ने अफगानिस्तान बना दिया है. जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के घरों को गिराने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे अत्याचारों पर चुप न रहें. महबूबा ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने प्रचंड बहुमत का इस्तेमाल कर संविधान को कुचलने का काम कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति से फिलिस्तीन भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि कम से कम वहां पर लोग बात तो कर पा रहे है. जिस तरह से प्रदेश में लोगों के घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमान किया जा रहा है, इससे कश्मीर अफगानिस्तान से भी बदतर होता जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार के अनुसार सदियों पुराना शंकराचार्य मंदिर और तत्कालीन महराजा द्वारा बनवाया गया छावनी भी अतिक्रमित जमीन पर बना है.
पीडीपी की प्रमुख ने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा दावा करते हैं कि अतिक्रमण विरोधी अभियान तो दौरान गरीबों के घरों को कोई नुकसान नहीं पुहंचाय जाएगा, लेकिन महबूबा ने कहा कि हकीकत में इसका उलट हो रहा है. जो गरीब परिवार टिन के शेड में रह रहे है उनका भी घर तोड़ा जा रहा है.
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि जो एक संविधान,एक विधान और एक विधान का नारे देने वालों ने अब एक देश, एक भाषा और एक धर्म का नारा देना शुरू कर दिया है. अब ऐसा लग रहा है कि देश में कोई संविधान ही नहीं है.
जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी के नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि बुलडोजर सिर्फ अतिक्रमण को हटाने का काम करेगा, गरीब लोगों को पेरशान नहीं किया जाएगा. इसे लेकर जम्मू-कश्मीर में जमकर राजनीति हो रही है. जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है सिर्फ उन्हीं पर कार्रवाई होगी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…