Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रजनीकांत का राजनीति में आने का ऐलान तो BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अनपढ़ हैं, वो क्या राजनीति करेंगे

रजनीकांत का राजनीति में आने का ऐलान तो BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अनपढ़ हैं, वो क्या राजनीति करेंगे

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज राजनीति में कदम रखने का ऐलान किया और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनपर हमला भी बोल दिया. सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रजनीकांत अनपढ़ हैं, उनके पास राजनीति का कोई प्लान ही नहीं है.

Advertisement
Subramanian Swamy
  • December 31, 2017 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई/नई दिल्लीः साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज राजनीति में कदम रखने का ऐलान किया और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनपर हमला भी बोल दिया. सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रजनीकांत अनपढ़ हैं, उनके पास राजनीति का कोई प्लान ही नहीं है. स्वामी ने आगे कहा कि वह रजनीकांत की सच्चाई को सबके सामने लाएंगे. स्वामी ने कहा, ‘रजनीकांत को अपनी पार्टी का नाम घोषित करने दो, उसके बाद मैं उन्हें एक्सपोज करूंगा.’

सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ‘रजनीकांत ने केवल ये कहा है कि वो राजनीति में आ रहे हैं. उनके पास कोई प्लान नहीं है, न ही कोई डॉक्यूमेंट है, वो अनपढ़ हैं. ये केवल मीडिया हाइप है. तमिलनाडु के लोग बहुत समझदार हैं.’ दूसरी ओर दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के इस कदम का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है. कमल हासन ने कहा, ‘मैं अपने भाई रजनीकांत का राजनीति में आने पर स्वागत करता हूं.’

बताते चलें कि रजनीकांत के राजनीतिक सफर को लेकर लंबे समय से चल रहे अटकलों के दौर पर इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर, 2017 को विराम लग गया. सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के बीच इस बात की घोषणा की. रजनीकांत ने रविवार सुबह चेन्नई स्थित श्रीराघवेंद्र कल्याण मंडप में यह घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर राजनीतिक दल हमारी ही जमीन पर हमें ही लूटने का काम कर रहे हैं. इस परंपरा को बदलने की जरूरत है. रजनीकांत ने कहा कि आज लोकतंत्र का स्वरूप बिगड़ गया है. तमिलनाडु को लेकर लोग मजाक उड़ाते हैं, ऐसे में अगर वह कोई फैसला नहीं लेते हैं तो वह खुद को दोषी मानेंगे. वह किसी राजनीतिक दल में शामिल न होकर एक नई पार्टी बनाएंगे और उनकी पार्टी तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. रजनीकांत ने कहा कि सच्चाई, कर्म और विकास ही उनकी पार्टी का मूल मंत्र होगा.

 

सुपरस्टार रजनीकांत ने किया राजनीति में आने का ऐलान, जल्द करेंगे पार्टी के नाम की घोषणा

 

 

Tags

Advertisement