जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। इस दौरान नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है। बीते शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को ‘रावणराज’ करार दिया है। सतीश पूनियां नामांकन सभाओं में शामिल होकर भाजपा के पक्ष […]
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। इस दौरान नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है। बीते शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को ‘रावणराज’ करार दिया है। सतीश पूनियां नामांकन सभाओं में शामिल होकर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का अनुरोध कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही।
दूदू, बस्सी, बगरू की नामांकन सभाओं में सम्मिलित होकर भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा, चंद्रमोहन मीणा और कैलाश वर्मा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील कर राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत वाली भाजपा सरकार बनाने और 2024 में लोकसभा की सभी 25 सीटें एक बार फिर से भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प दिलाया है।
बीजेपी प्रत्याशियों ने दूदू, बगरू और बस्सी में नामांकन किया है। बता दें कि इस दौरान पूनियां ने कहा कि बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी, जन विरोधी कांग्रेस सरकार के रावण राज का अंत होगा और बीजेपी के रामराज्य की स्थापना होगी। आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार ने रीट सहित तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक से राज्य के युवाओं के सपनों को तोड़ा। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी कर किसानों के साथ धोखा किया है।