भारतीय जनता पार्टी के 38वें दिवस के अवसर पर बिहार के बक्सर जिले के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दी. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्या कहा बीजेपी जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने पढ़िए इस खबर में...
पटनाः देश भर में भारतीय जनता पार्टी का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसके चलते अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रमों में पार्टी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. लेकिन इसी बीच बिहार के एक बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई है जो चर्चा का का विषय बनी हुई है.
घटना बिहार के बक्सर जिले की है, जहां पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसके मुख्य अतिथि बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह थे. उन्होंने कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन हद तो तब हो गई जब राणा प्रताप सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर भी माला चढ़ा दी और उन्हें भी श्रद्धांजलि दे दी.
बीजेपी नेता की यह तस्वीप वायरल होने के बाद राणा प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने माना कि गलती हो गई है और अब विपक्षी दलों से ज्यादा उनकी ही पार्टी के लोग, जो उनके विरोधी हैं. इस पूरे मुद्दे को उछाल रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- विपक्ष पर बरसे नरेंद्र मोदी, बोले- कांग्रेस का एजेंडा है कि किसी भी प्रकार से मोदी को हटाओ
UP: बीजेपी विधायक गोरखनाथ बाबा का बड़ा बयान- राम मंदिर के लिए बच्चा-बच्चा खून बहाएगा