Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिया इस्तीफा, छह महीने के भीतर होगा उपचुनाव

बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिया इस्तीफा, छह महीने के भीतर होगा उपचुनाव

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो बदरपुर सीट से विधायक थे. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से भी अपना इस्तीफा सौंपा है. अब उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई बदरपुर विधानसभा […]

Advertisement
Ramvir Singh Bidhuri
  • June 18, 2024 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो बदरपुर सीट से विधायक थे. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से भी अपना इस्तीफा सौंपा है. अब उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई बदरपुर विधानसभा सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा.

आपको बता दें कि नई लोकसभा का नोटिफिकेशन 6 जून को जारी किया गया था. नियमों के अनुसार नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिनों के भीतर विधानसभा या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होता है. इस स्थिति में बिधूड़ी ने विधायकी छोड़ सांसद बने रहने का फैसला किया है.

बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और विपक्ष नेता के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके समर्थन के लिए अपने साथी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया. रामवीर सिंह बिधूड़ी के इस्तीफे के बाद दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 7 हो गई है. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं की है.

Also Read…

Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो

Advertisement