श्रीनगर. जम्मू- कश्मीर में गैर बीजेपी दलों, पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राज्यपाल ने कुछ ही घंटे में विधानसभा भंग कर दी. इस मामले पर विवाद छिड़ा हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के बयान के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है. राम माधव ने अपने एक बयान में कहा कि हो सकता है पीडीपी, एनसी को सीमा पार से सरकार बनाने के निर्देश मिले हों क्योंकि निकाय चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला ने उन्हें पाकिस्तान लिंक साबित करने की चुनौती दी है.
राम माधव के बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने उन्हें आरोप साबित करने की चुनौती दी है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आपके पास आपके लिए काम करने वाली रॉ , एनआईए और आईबी है . इसके अलावा आपका तोता सीबीआई भी है. अगर आपमें हिम्मत है तो इसके सबूत जनता के सामने रखिए. उन्होंने आगे कहा कि या तो सबूत सामने रखिये या माफी मांगने की हिम्मत दिखाइये. फिजूल के आरोपों की राजनीति मत कीजिए.
इसका जवाब देते हुए राम माधव ने कहा कि वह उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े नहीं कर रहे बल्कि पीडीपी-एनसी के बीच अचानक उमड़ा प्रेम और सरकार बनाने की जल्दबाजी इस तरह के बयान दिलवा रहा है. उमर अब्दुल्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस तरह का व्यंग्य काम नहीं करेगा. आपने मेरी पार्टी पर पाकिस्तान के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, मैं आपको चुनौती देता हूं कि इसे सिद्ध करके दिखाइये.
बता दें कि बुधवार शाम पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी के 29, एनसी के 15 और कांग्रेस के 12 विधायकों सहित कुल 56 विधायकों के समर्थन की बात कहते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके कुछ देर बाद ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग करने का ऐलान कर दिया. पीडीपी फैक्स के जरिए सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात कह रही है, लेकिन राज्यपाल का कहना है कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला. 87 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों की जरूरत है ऐसे में पीडीपी ने 56 विधायकों के समर्थन की बात कही थी जिससे आसानी से सरकार बनाई जा सकती थी. अब राज्य में चुनाव का विकल्प खुल गया है.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…