मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद प्रहलाद बंधवार को पास के जिला चिकित्सालय में में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. प्रहलाद बंधवार इलाके के नगर पालिका अध्यक्ष हैं. सूत्रों की माने तो बंधवार की हत्या पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में तनाव फैल गया है. एहतियातन इलाके में पुलिसबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. वहीं, हमलावर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी खंगाली जा रही है. प्रहलाद को हमलोवारों ने जिस जगह पर गोली मारी वह इलाके का सबसे ज्यादा भीडभाड़ वाला जगह माना जाता है. इस गोलीकांड के बाद बाजार भी बंद हो गए हैं. पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर आरोपियों की खोज में जुटी है.
प्रहलाद बंधवार को गोली मारने के बाद हमलावर अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर पैदल फरार हो गए. नगर पालिक अध्यक्ष होने के नाते प्रहलाद बंधवार इलाके में चर्चित नाम थे उनके मौत की खबर सुनकर भारी संख्या में समर्थकों का हूजूम जिला चिकित्सालय में उमड़ पड़ा. मालूम हो कि हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, ऐसे में इस हत्याकांड के बाद बीजेपी कांग्रेस पर शासन-व्यवस्था को लेकर हमलावर हो जाएगी. क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान नौकरियों के अलावा कानून व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस ने पूर्व सरकार पर सवाल उठाया था.
मंदसौर पुलिस फायरिंग में मारे गए 4 किसानों के परिजनों ने CM शिवराज से की मुलाकात
मंदसौर हिंसा: गिरफ्तार राहुल ने चार घंटे बाद ली जमानत, मृतक किसानों के परिवारों से की मुलाकात
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…