BJP Leader Murdered in MP: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता छत्रपाल सिंह रावत की हत्या, एक हफ्ते में तीसरे भाजपा नेता का कत्ल

BJP Leader Murdered in MP: एक हफ्ते में मध्य प्रदेश में तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई. इसी के विरोध में सड़क पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सोमवार को भी ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ता छत्रपाल सिंह रावत की हत्या का मामला सामने आया. राज्य में हो रही भाजपा नेताओं की हत्या के कारण पार्टी नेताओं में गुस्सा है और वो विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं.

Advertisement
BJP Leader Murdered in MP: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता छत्रपाल सिंह रावत की हत्या, एक हफ्ते में तीसरे भाजपा नेता का कत्ल

Aanchal Pandey

  • January 22, 2019 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश में तनाव का माहौल है. कारण है कि पिछले एक हफ्ते में राज्य में तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई. सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक और बीजेपी कार्यकर्ता छत्रपाल सिंह रावत की हत्या की गई. इससे पहले रविवार को जबलपुर में एक भाजपा पदाधिकारी मगन सिद्दीकी पर हमला हुआ जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए. सोमवार को हुई भाजपा नेता की हत्या का मामला मध्य प्रदेश में तीसरा है. इस मामले में बीजेपी ने मध्य प्रदेश सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है.

गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया. सभी ने प्रदर्शन के दौरान ‘कमलनाथ मुर्दाबाद’ और ‘कमलनाथ इस्तीफा दो’ के नारे लगाए. जांच में जुटी पुलिस ने इन हत्याओं के पीछे किसी राजनीतिक साजिश को खारिज किया है. बता दें कि सोमवार को जिस बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई वो छत्रपाल बस कंडक्टर के रूप में काम करता था. छत्रपाल सिंह बीजेपी के जिला सचिव (ग्रामीण) नरेंद्र रावत का चचेरा भाई था. सोमवार को उसका शव शहर के बाहरी इलाके में पार्वती नदी के पास एक पुल के नीचे मिला.

सूत्रों के अनुसार सोमवार को नरेंद्र को उसके भाई की हत्या की जानकारी जिस समय दी गई उस समय वो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर विरोध-प्रदर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं के पुतले तैयार कर रहे थे. बता दें कि नरेंद्र ग्वालियर के ग्रामीण इलाके में प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुआ. पिछले एक हफ्ते में ये तीसरी हत्या का मामला सामने आया है.

इससे पहले रविवार को बड़वानी के बीजेपी मंडल के अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या हुई. वो सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जिस समय उनकी हत्या करके शव एक खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस को शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला था. शुरूआती जांच में पुलिस ने कहा है कि पत्थर से उनकी हत्या की गई है. उससे पहले शुक्रवार को बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बारे में ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन ने कहा था कि हम अभी हत्या के पीछे की साजिश नहीं पता लगा पाए हैं और फरेंसिक एक्सपर्ट इस पर काम कर रहे हैं.

Ravi Shankar Prasad on EVM Hacking: ईवीएम हैकिंग के दावे पर भड़के रविशंकर प्रसाद, बोले- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे?

Waseem Rizvi On Madrasa: मदरसे बंद नहीं हुए तो आधे से ज्यादा मुस्लिम आईएस समर्थक बन जाएंगे, वसीम रिजवी ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को खत

Tags

Advertisement