जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. मानवेंद्र सिंह बीजेपी के सीनियर नेता जसवंत सिंह के बेटे हैं. बीजेपी छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मानवेंद्र सिंह अब कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने उनके फैसले का स्वागत किया है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वे जो भी कहेंगे मैं वह करूंगा. उनका निर्णय ही मेरा निर्णय है लेकिन मैं सभी से पूछुंगा.’ मानवेंद्र सिंह बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है.
मानवेंद्र सिंह ने अभी कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का ऐलान नहीं किया है लेकिन उनके बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को बाड़मेर के पचपादरा में ‘स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन कर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया. यहां उन्होंने नारा भी लगाया, ‘कमल का फूल, हमारी भूल.’ मानवेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेसी खेमे में जिस तरह खुशी का माहौल देखा जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अब कांग्रेस ज्वाइन करेंगे.
माना जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह 2014 में अपने पिता जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद से ही बीजेपी से नाराज चल रहे थे. उस वक्त जसवंत सिंह ने बीजेपी से नाराज हो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. जसवंत सिंह बीजेपी प्रत्याशी सोनाराम से चुनाव हार गए थे. मानवेंद्र सिंह ने उस वक्त बीजेपी नेता के तौर पर अपने पिता के खिलाफ प्रचार किया था लेकिन अंदर से अपनी पार्टी से नाराज थे.
VIDEO: राजस्थान में स्टेज पर सीएम वसुंधरा राजे के सामने भिड़े दो बीजेपी नेता, धक्के मारकर निकाला
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…