Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP नेता का चिदंबरम पर पलटवार, पूर्व वित्त मंत्री को बताया राहुल के कुत्ते की पसंद

BJP नेता का चिदंबरम पर पलटवार, पूर्व वित्त मंत्री को बताया राहुल के कुत्ते की पसंद

भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा कैंसर के कर्मों का फल बताने वाले मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.

Advertisement
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma
  • November 23, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गुवाहाटी. भाजपा नेता और असम के स्वास्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा बुधवार को तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने कैंसर के रोग के पिछले जन्म के पापों का फल बता दिया. गुवाहाटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिए गए बिस्वा के इस बयान पर जहां उन्हें लोगों की खूब आलोचना झेलनी पड़ी वहीं इसपर कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने ट्वीट के जरिए उनपर तंज कसते हुए कहा कि ‘असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कैंसर को पापों का फल बताया है. ऐसा होता है जब कोई पार्टी बदलता है.’

चिदंबरम की इस टिप्पणी से गुस्साए हेमंत ने ट्वीटकर जवाब में लिखा कि ‘सर, आप कांग्रेस में दोबारा कब आए थे? जितना मैं जानता हूं आप तमिल मनीला कांग्रेस में थे. विशेषाधिकार प्राप्त लोग कुछ भी कर सकते हैं. चिट फंड से लेकर आईएनएक्स मीडिया स्कैम और पार्टी बदलने तक कुछ भी. खैर, पिडी विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है.’ बता दें कि पीडी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पालतु कुत्ते का नाम है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कार बीजेपी में शामिल हुए बिस्वा की काफी आलोचना हो रही है. कैंसर को पापों का फल बताने वाले अपने बेतुके बयान के कारण सभी के निशाने पर आए हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने बचाव के लिए बुधवार से अबतक एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. एक अन्य ट्वीट में बिस्वा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश न किया जाए  क्योंकि उन्होंने कहा था कि हिंदुत्व कर्म के सिद्धांत को मानता है और पूर्व में किए कर्मों की सजा जरूर मिलती है। ऐसा आप भी मानते हैं? 

2019 से पहले UPA-2 की तरह भ्रष्टाचार पर घिर सकती है मोदी सरकार- पी. चिदंबरम

असम के मंत्री का बेतुका बयान, आपके बुरे कर्मों का नतीजा होती हैं कैंसर जैसी बीमारियां

 

Tags

Advertisement