Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP leader controversial Statement : ‘ब्राह्मण’ और ‘बनिया’ मेरी दो जेबों में हैं, ‘जाति के आधार पर वोट क्यों मांगें : बीजेपी नेता

BJP leader controversial Statement : ‘ब्राह्मण’ और ‘बनिया’ मेरी दो जेबों में हैं, ‘जाति के आधार पर वोट क्यों मांगें : बीजेपी नेता

नई दिल्ली. BJP leader controversial Statement -मध्य प्रदेश के भाजपा प्रभारी पी मुरलीधर राव से जब पूछा गया कि भाजपा जाति के नाम पर वोट क्यों मांगती है, तो उन्होंने कहा कि उनकी दो जेबों में ‘ब्राह्मण’ और ‘बनिया’ हैं। ‘ब्राह्मण’ और ‘बनिया’ मेरी दो जेबों में हैं …. जब ब्राह्मण कार्यकर्ता थे तो इसे […]

Advertisement
BJP leader controversial Statement
  • November 9, 2021 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. BJP leader controversial Statement -मध्य प्रदेश के भाजपा प्रभारी पी मुरलीधर राव से जब पूछा गया कि भाजपा जाति के नाम पर वोट क्यों मांगती है, तो उन्होंने कहा कि उनकी दो जेबों में ‘ब्राह्मण’ और ‘बनिया’ हैं।

‘ब्राह्मण’ और ‘बनिया’ मेरी दो जेबों में हैं …. जब ब्राह्मण कार्यकर्ता थे तो इसे ब्राह्मणों की पार्टी कहा जाता था। जब बनिया कार्यकर्ता थे तो उसे बनियों की पार्टी कहा जाता था….भाजपा सबके लिए होगी.’ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राव पर उनकी टिप्पणी के लिए हमला करते हुए कहा कि यह ‘इन वर्गों का घोर अपमान’ है।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, कमलनाथ ने पूछा, उन वर्गों को किस तरह का सम्मान दिया जाता है जिनके नेताओं ने भाजपा के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है? उन्होंने मांग की कि भाजपा को टिप्पणी के लिए कक्षाओं से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

गुजरात: खुद डीजल भरवाने पहुंचे मंत्री मुकेश पटेल, घपलेबाज़ी देख रातों-रात सील किया पेट्रोल पंप

Parliament winter session : संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से, महंगाई, लखीमपुर हिंसा पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Abhay Chautala Took Oath As MLA ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे

Tags

Advertisement