BJP Kailash Vijayvargiya with Akash singing Bhajan Video: इंदौर नगर निगम कर्मचारी की क्रिकेट बैट से पिटाई के बाद चर्चा में आए बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद मंदिर में अपने पिता के साथ भजन गाते नजर आए हैं.
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में निगम कर्मचारी की बैट से जमकर पिटाई के बाद जेल गए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय जमानत पर रिहा होने के बाद मंदिर में पिता के साथ भजन गाते नजर आए हैं. दरअसल, आकाश विजयवर्गीय की दादी अयोध्या देवी की पहली पुण्य तिथि पर उनके परिवार ने शहर की गांडेश्वर महादेव मंदिर में एक धार्मिक आयोजन रखा था. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बेटे आकाश के साथ करीब 2 घंटे भजन-गीत भी गाए. हालांकि, भाजपा के राष्ट्रसचिव कैलाश विजयवर्गीय के लिए यह नई बात नहीं है, इससे पहले भी वे कई बार भजन गाते नजर आ चुके हैं.
आकाश विजयवर्गीय ने हाल ही में इंदौरा निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की थी. आकाश की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वे क्रिकेट बैट से सरकारी कर्मचारी को जमकर पीट रहे हैं. निगम कर्मचारी शहर के एक इलाके में अवैध घर को गिराने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय वहां पहुंचे और निगम कर्मचारियों से कार्रवाई रोकने के लिए कहा. जिसके बाद उनकी कर्मचारियों से झड़प हो गई और उन्होंने क्रिकेट बैट से कर्मचारी की पिटाई कर दी. कुछ ही देर में मामला तूल पकड़ गया और आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूबे की कमलनाथ सरकार ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया जताई.
गिरफ्तारी के बाद आकाश विजयवर्गीय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, कोर्ट में आकाश की जमानत अर्जी भी दाखिल की गई लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दी. 2 दिन विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल में बिताने पड़े जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा कि भविष्य में जन मुद्दों को उठाते समय वे महात्मा गांधी के अंहिसा का रास्ते अपनाएंगे. इस दौरान जब उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय से एक पत्रकार ने बेटे आकाश की गुंडागर्दी के बारे में पूछा तो वे उल्टा पत्रकार पर ही भड़क गए. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने बेटे की गुंडई पर सवाल करने पर पत्रकार से उसकी हैसियत तक पूछ डाली. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय की काफी किरकिरी भी हुई.