नई दिल्ली/चंडीगढ़. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को सरकार का गठन करने के लिए जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी का समर्थन मिल गया है. जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार शाम बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. हरियाणा में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और जेजेपी में गठबंधन की बात बन गई है.
गृह अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के साथ मिलकर सरकार का गठन करने जा रही है. कुछ निर्दलीय विधायकों का भी इस सरकार का साथ मिलेगा. अमित शाह ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री पद बीजेपी का होगा और जेजेपी से उप-मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. हरियाणा डिप्टी सीएम की रेस में प्रदेश की बधरा सीट से विधायक और दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला का नाम सामने आ रहा है.
माना जा रहा है कि मनोहरलाल खट्टर ही हरियाणा के सीएम बनेंगे और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनेंगे. मनोहरलाल खट्टर ने बताया है कि वे कल चंडीगढ़ में राज्यपाल से मुलाकात कर हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
दूसरी तरफ इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस ने इस गठबंधन को लेकर जेजेपी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इनेलो का कहना है कि जेजेपी और बीजेपी एक ही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 90 में से 40 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. वहीं जेजेपी ने 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. किसी भी पार्टी को राज्य में बहुमत नहीं मिला लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते बीजेपी ने पहले निर्दलीय विधायकों को साथ में लेकर सरकार गठन करने की कोशिश की. बाद में जेजेपी का समर्थन लिया और सरकार गठन करने का फैसला लिया.
यहां पढ़ेंं BJP JJP Government in Haryana Highlights:
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…