Inkhabar logo
Google News
बीजेपी खुद मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है, संजय राउत का बड़ा आरोप

बीजेपी खुद मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है, संजय राउत का बड़ा आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मिली जमानत के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया हैं. संजय राउत ने कहा, कि कैसे एक व्यक्ति को छल-कपट से जेल में डाल दिया जाता हैं. उसके बाद उसे 17 महीनों तक जमानत नहीं मिलती .उसके अधिकारों का हनन होता है.

संजय राउत ने कहा कि मनीष सिसोदिया के पास से एक पैसा जब्त नहीं किया गया है.उनके पास से एक पैसा नहीं मिला .बीजेपी खुद मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है.’ संजय राउत ने इस दौरान ईडी और निचली अदालत पर भी आरोप लगाया उन्होंने बोला कि ‘ईडी और निचली अदालत कानून से काम नहीं करती. अनिल देशमुख हों या संजय सिंह हों, बहुत से लोगों को हमने देखा है.

बीजेपी रिजर्व बैंक है मनी लॉन्ड्रिंग की.

आगे उन्होंने कहा, ‘मनी लॉन्ड्रिंग कहां है .बीजेपी मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है.रिजर्व बैंक है मनी लॉन्ड्रिंग की. उनके पास इतना पैसा कहां से आता है? मनी लॉन्ड्रिंग से ही तो आता है. आप हमको क्या सिखाते हैं, छोड़ दीजिए.

कांग्रेस ने क्या कहा?

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या मंत्री को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाए जब तक उसकी बहुत आवश्यकता न हो. जब सरकार के पास पूरी तरह से सबूत उपलब्ध हो तभी गिरफ्तारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़े : 17 महीने बाद सिसोदिया ने पी आजादी की चाय, पत्नी के साथ फोटो शेयर कर ये क्या कह दिया ?

Tags

bailmanish sisodiaPramod TiwariSanjay Raut
विज्ञापन