Inkhabar logo
Google News
उपचुनाव से पहले विपक्ष ने BJP का खेल बिगाड़ने के लिए बनाया तगड़ा प्लान

उपचुनाव से पहले विपक्ष ने BJP का खेल बिगाड़ने के लिए बनाया तगड़ा प्लान

लखनऊ: अंबेडकरनगर पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि ये लोग अधिकारियों के दम पर चुनाव लड़ते हैं. उनकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई होगी इसलिए तारीख बढ़ा दी गई. इस बीच सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बयानों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्होंने सभी पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को धोखा दिया है.

 

मांग नहीं की है

 

अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा ने शिवपाल यादव को प्रभारी बनाया है. उन्होंने सोमवार को सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वोटिंग इसलिए बढ़ाई क्योंकि उनकी तैयारी पूरी नहीं रही होगी. वैसे भी भाजपा अधिकारियों के दम पर चुनाव लड़ती है। इस दावे पर कि सभी दलों ने तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है, शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी और ने यह मांग नहीं की है. भाजपा लड़ाने का काम करती है। यह नकारात्मक सोच वाली पार्टी है. यूपी में भारत गठबंधन चुनाव जीत रहा है.

 

जीतते ही रहे हैं

 

वहीं, एनडीए प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव जितना बढ़ेगा, एनडीए को उतनी ही हार होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो जीतते ही रहे हैं.

 

सरकार बना रहे हैं

 

2022 में हम उनके साथ थे, तब भी वे 400 सीटें जीत रहे थे. जब हम उनके साथ थे तो वे 125 सीटें जीतने में सफल रहे, अन्यथा 2017 में वे केवल 47 सीटों पर रह गए थे। 2024 में भी सरकार बना रहे हैं. उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि सभी पिछड़ी जातियों को धोखा दिया गया है.’ उनके साथ कौन जाएगा, इसलिए वे संघर्ष और चिंता में हैं.

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हुआ सरकार पर हमला, अब इस CM के घर पर हल्ला बोल, आखिर किस ने रची साजिश!

Tags

Ambedkar Nagar Newsassembly by electionbjpBy-Electionsinkhabarshivpal yadavup news
विज्ञापन