Mamta Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुखमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 27 जुलाई को होने वाली नीति अयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची है। उम्मीद लगाई जा रही है की वह नीति को खत्म करके योजना आयोग बनाने की मांग करेंगी।
ममता ने नीति आयोग की आलोचना करते हुए कहा ” नीति आयोग को हटाओ, योजना आयोग वापस लाओ”। उनका कहना है कि नीति आयोग के पास कोई शक्तियां नहीं है, यह केंद्र के साथ समन्वय में काम करता है। आपको बता दें कि नीति आयोग की मीटिंग में इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे, जिस पर बंगाल की सीएम ने कहा ” मैं यह मुद्दा केवल बंगाल के लिए नहीं बल्कि पूरे इंडिया ब्लॉक शासित राज्यों के लिए उठाउंगी “।
बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा “वो बंगाल को बांटने की कोशिश कर रहे है। उनके किसी नेता ने बिहार को बांटने को कहा तो किसी ने असम को बांटना चाहा। मैं उन्हें गैंग नहीं कहूंगी पर वो टुकड़े- टुकड़े मंच है।”
भाजपा को लोकसभा में हुए नुकसान के बाद ममता ने उन्हे बहुमत ना मिलने पर भी निशाना साधा। ममता ने कहा 2014 के बाद ये पहली बार है जब अकेली पार्टी की सरकार नहीं बनाई।
23 जुलाई को पेश हुए बजट पर ममता ने एनडीए गठबंधन की सरकार पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया। टीएमसी अध्यक्ष ने कहा ” एनडीए ने राजनीतिक रूप से बहुत पक्षपाती बजट पेश किया है, उसने सिर्फ अपने सहयोगी दलों के राज्यों को फायदा पहुंचाया है। विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया।
यह भी पढ़ेः-अग्निवीरों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान!
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…