भाजपा टुकड़े टुकड़े… नीति अयोग खत्म हो, ममता ने क्यों उठाई मांग

Mamta Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुखमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 27 जुलाई को होने वाली नीति अयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची है। उम्मीद लगाई जा रही है की वह नीति को खत्म करके योजना आयोग बनाने की मांग करेंगी। नीति आयोग के पास शक्तियां नहीं- ममता ममता ने […]

Advertisement
भाजपा टुकड़े टुकड़े… नीति अयोग खत्म हो, ममता ने क्यों उठाई मांग

Neha Singh

  • July 27, 2024 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Mamta Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुखमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 27 जुलाई को होने वाली नीति अयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची है। उम्मीद लगाई जा रही है की वह नीति को खत्म करके योजना आयोग बनाने की मांग करेंगी।

नीति आयोग के पास शक्तियां नहीं- ममता

ममता ने नीति आयोग की आलोचना करते हुए कहा ” नीति आयोग को हटाओ, योजना आयोग वापस लाओ”। उनका कहना है कि नीति आयोग के पास कोई शक्तियां नहीं है, यह केंद्र के साथ समन्वय में काम करता है। आपको बता दें कि नीति आयोग की मीटिंग में इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे, जिस पर बंगाल की सीएम ने कहा ” मैं यह मुद्दा केवल बंगाल के लिए नहीं बल्कि पूरे इंडिया ब्लॉक शासित राज्यों के लिए उठाउंगी “।

भाजपा टुकड़े टुकड़े मंच

बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा “वो बंगाल को बांटने की कोशिश कर रहे है। उनके किसी नेता ने बिहार को बांटने को कहा तो किसी ने असम को बांटना चाहा। मैं उन्हें गैंग नहीं कहूंगी पर वो टुकड़े- टुकड़े मंच है।”

भाजपा को लोकसभा में हुए नुकसान के बाद ममता ने उन्हे बहुमत ना मिलने पर भी निशाना साधा। ममता ने कहा 2014 के बाद ये पहली बार है जब अकेली पार्टी की सरकार नहीं बनाई।

ममता ने बजट को कहा पक्षपाती

23 जुलाई को पेश हुए बजट पर ममता ने एनडीए गठबंधन की सरकार पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया। टीएमसी अध्यक्ष ने कहा ” एनडीए ने राजनीतिक रूप से बहुत पक्षपाती बजट पेश किया है, उसने सिर्फ अपने सहयोगी दलों के राज्यों को फायदा पहुंचाया है। विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया।

यह भी पढ़ेः-अग्निवीरों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान!

Advertisement