UP Nikay Chunav : बीजेपी ने 700 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य, AAP कर सकती है खेल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है. निकाय चुनाव दो चरणों में होगा. 4 मई को पहले चरण का मतदान होगा और 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां में लगी हुई है. पूरे प्रदेश में 760 सीटें जिसमें 700 सीटें बीजेपी जीतने का […]

Advertisement
UP Nikay Chunav : बीजेपी ने 700 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य, AAP कर सकती है खेल

Vivek Kumar Roy

  • April 12, 2023 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है. निकाय चुनाव दो चरणों में होगा. 4 मई को पहले चरण का मतदान होगा और 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां में लगी हुई है. पूरे प्रदेश में 760 सीटें जिसमें 700 सीटें बीजेपी जीतने का लक्ष्य रखी है. नगर निगम की सभी 17 सीटों पर बीजेपी जीत करने की रणनीति बनाने में जुटी है.

बीजेपी ने लखनऊ में 100 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य

राजधानी लखनऊ की बात करे तो यहां पर 10 नगर पंचयात और 110 वार्ड है जिसमें 100 सीटें बीजेपी जीतने का लक्ष्य रखी है. लखनऊ की मेयर की सीट 1995 से लगातार जीत रही है. कई विपक्षी पार्टियों के नेता बीजेपी में आने वाले समय में शामिल हो सकते है. लखनऊ में जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को दी गई है. पूरे प्रदेश में जीत दिलाने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को दी गई है.

बीजेपी में आ सकते हैं अमित चौधरी

कुछ चर्चित सीट और कुछ चर्चित चेहरे है जो बीजेपी में आने को तैयार है उनकी बातचीत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से चल रही है जैसे- महात्मा गांधी वार्ड से कांग्रेस पार्षद अमित चौधरी आने वाले समय में बीजेपी ज्वाइन कर सकते है. सपा के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है.

निकाय चुनाव में AAP कर सकती है खेल

आम आदमी पार्टी को कुछ दिन पहले राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है. आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. AAP सांसद संजय सिंह काफी सक्रिय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को किया गिरफ्तार

Advertisement