नई दिल्ली। बीजेपी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के प्रवेश पर पेच फंस गया है। उनके प्रवेश से पहले सिख विरोधी दंगों में उनकी कथित भूमिका पर उठ रहे सवाल तथा इसका पंजाब की सिख बिरादरी में नकारात्मक संदेश जाने के प्रति भाजपा सतर्क है। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हों। हालांकि, इस प्रस्ताव पर कमलनाथ ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के बाद ही कमलनाथ के बीजेपी में एंट्री की पटकथा तैयार की गई थी। तय शेड्यूल के मुताबिक उनको रविवार को ही अपने सांसद पुत्र और समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होना था। हालांकि, इस विषय में रिपोर्ट सामने आने के बाद पार्टी के सिख बिरादरी के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इनका कहना था कि कमलनाथ को बीजेपी में शामिल कराने से पंजाब में इसका बेहद नकारात्मक संदेश जाएगा।
खबरों के मुताबिक, नई परिस्थिति में कमलनाथ को अपने सांसद पुत्र और समर्थक विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने का प्रस्ताव मिला है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि, कमलनाथ के बीजेपी में प्रवेश के मामले में अभी बातचीत बंद नहीं हुई है।
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…