मुंबई: महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इसमें पंकजा मुंडे का नाम शामिल है जो बीड से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वो हार गईं थी. बीजेपी ने पंकजा मुंडे के बाद सदाभाऊ खोत, योगेश तिलेकर,अमित गोरखे और परिणय फुके को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता […]
मुंबई: महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इसमें पंकजा मुंडे का नाम शामिल है जो बीड से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वो हार गईं थी. बीजेपी ने पंकजा मुंडे के बाद सदाभाऊ खोत, योगेश तिलेकर,अमित गोरखे और परिणय फुके को उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें कि इस साल महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होगा. इन सीटों पर 12 जुलाई को वोटिंग होगी, जबकि उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को 11 नामों की लीस्ट भेजी थी. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पार्टी के दिग्गजों ने इनमें से पांच नामों पर मुहर लगा दी है. इस फैसले की वजह से पंकजा मुंडे एक बार फिर सभागार में नजर आएंगी. विधान परिषद के लिए पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी बहुत ही अहम मानी जा रही है.
बता दें कि पंकजा मुंडे एक ओबीसी चेहरा हैं और बीड से लोकसभा चुनाव में 6,000 वोटों से उसे हार मिली थीं. राज्य विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर बीजेपी के पास इन चुनावों में 7 सीटों का कोटा है. जबकि एमवीए के पास तीन सीटों का कोटा है. इस बार प्रत्येक एमएलसी सीट के लिए औसत कोटा 23 है.
Also Read…
बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….