Advertisement

हावड़ा हिंसा पर BJP ने मांगा CM ममता का इस्तीफ़ा! तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

कोलकाता: रामनवमी यानी गुरुवार को हावड़ा में हिंसा ने अब सियासी गरमा गर्मी शुरू कर दी है. जहां बंगाल में भाजपा सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है और आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर जहां केंद्र सरकार से इस मामले की NIA जांच की मांग की जा रही है […]

Advertisement
हावड़ा हिंसा पर BJP ने मांगा CM ममता का इस्तीफ़ा! तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
  • March 31, 2023 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: रामनवमी यानी गुरुवार को हावड़ा में हिंसा ने अब सियासी गरमा गर्मी शुरू कर दी है. जहां बंगाल में भाजपा सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है और आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर जहां केंद्र सरकार से इस मामले की NIA जांच की मांग की जा रही है दूसरी ओर भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है.

क्या कर रही थीं CM?

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार (31 मार्च) को कहा कि जिस समय बंगाल में हिंसा हो रही थी उस समय सीएम ममता बनर्जी धरना दे रही थी. बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वह बुधवार से कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिन के धरने पर थीं. उन्होंने मोदी सरकार पर बंगाल को उसकी बकाया राशि ना देने का आरोप लगाया था. इसी कड़ी में अब भाजपा ने रामनवमी को हुई हिंसा मामले में उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं. जहां अब ये मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया है. सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है.

गृह मंत्री को लिखा पत्र

इस पत्र में पूरी घटना के नियोजित या प्लान के तहत अंजाम देने की आशंका जताई है. पत्र में लिखा है, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि 29 मार्च को सीएम के अलावा किसी और की ओर से पहला बयान आने के साथ पूरी घटना पूर्व नियोजित थी कि रामनवमी के जुलूसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, अगर कोई अप्रिय घटना होती है ,”

अमित शाह ने किया फ़ोन

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि रामनवमी को हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर राज्य की कानून-व्यवस्था और हावड़ा की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली है. साथ ही उन्होंने हालत पर चिंता जाहिर की है. वहीं ये पूरा मामला अब कोर्ट भी पहुँच चुका है जहां बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका दायर कर उन्होंने एनआईए जांच और हिंसा की संभावना वाले क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.

गौरतलब है कि हावड़ा शहर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान काजीपाडा इलाके के आसपास दो समूहों के बीच झड़प हो गई. ये झड़प हिंसा में बदल गई जब गुरुवार (30 मार्च) को पुलिस बल मौके पर पहुँच गई.

Advertisement